लड़की आपसे प्यार करती है कैसे पता करें

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे छोटे से ब्लॉक में तो आज हम आपको बताएंगे कि लड़की आपसे प्यार करती है या नहीं या फिर लड़कियों के प्यार करने के संकेत कैसे होते हैं तो आज कि यह पोस्ट इसी टॉपिक पर हैं

 

दोस्तों अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हो और आप उसके बारे में जानना चाहते हो कि वह भी आपमें इंटरेस्टेड है या नहीं तो यह पोस्ट इसी से रिलेटेड है क्योंकि ज्यादातर लड़कियां ऐसी होती हैं कि वह अपनी फिलिंग्स को बोलकर बताना पसंद नहीं करती हैं ठीक है अगर वह किसी लड़के को पसंद करती है तो कुछ इशारों से कुछ संकेतों से अपनी फीलिंग को बताने की कोशिश करती हैं तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि आप लड़की को काफी हद तक समझ सकते हैं बस आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहिए

सबसे पहला संकेत यह है कि आपसे बात करते समय आपको ज्यादा से ज्यादा देखना दोस्तों देखो आमतौर पर जब एक लड़की आपमें इंटरेस्टेड नहीं होती है तो बेशक आपसे बात कर रही होती है लेकिन उसकी बॉडी लैंग्वेज से उसकी आंखों से आपको समझ आ जाता है कि वह आपमें आपकी बातों में इंटरेस्टेड नहीं लेकिन अगर कोई लड़की आपको पसंद करती है तो वह आपसे बात भी करेगी और बात करते समय वह आपको ज्यादा से ज्यादा देखने की कोशिश करेगी जैसे कि आपके फेस के एक्सप्रेशन को रीड करेगी

कि आपको उससे मिलकर कैसा लग रहा है क्योंकि लड़कियां आमतौर पर फेस रीडिंग करने में माहिर होती हैं तो वह समझ जाती है कि लड़का उनके बारे में क्या सोच रहा है उनको लेकर उनके माइंड में क्या चल रहा है ठीक है

इसके अलावा आपकी बॉडी लैंग्वेज को नोटिस करेंगी कि आपको उससे मिलकर कैसा लगा है ठीक है अच्छा लगा या फिर बुरा लगा है ठीक है तो अगर लड़कियां ज्यादा से ज्यादा देख रही है तो समझ सकते हो कहीं ना कहीं तो अपना इंटरेस्ट लेने लगी है

इसके अलावा दूसरा संकेत है कि अगर लड़की आपकी चीजों को संभाल कर रखती हैं इन केस अगर आपने उसे कोई गिफ्ट दिया है या आप दोनों साथ में बैठे हुए हो और आपकी कोई चीज छूट गई है ठीक है वह उस चीज को संभाल कर रख रही है और next time जब आपसे मिल रही है तो आपको वह देगी वह चीज जो अपने वहां पर गिरा दी थी ठीक है तुम्हें ध्यान नहीं था तो मैंने उठा ली मेरे पास सेफ थी ठीक है ऐसा अगर वह कर रही है आपकी चीजों की केयर करना खासतौर पर आपकी भी केयर करना तो भी आप समझ सकते हो कि लड़की के दिल में आप को लेकर फीलिंग है

 

क्योंकि जब हम किसी को पसंद करने लगते हैं तो उस इंसान से रिलेटेड या उस से रिलेटेड हर चीज हमारे लिए बहुत ज्यादा खास हो जाती है तो इस इशारे से आप समझ सकते हो कि लड़की आपमें इंटरेस्ट लेने लगी है इसके अलावा अगला संकेत कि अगर लड़की आपके कॉल या मैसेजेस का तुरंत रिप्लाई कर देती है

आपने कॉल करा तुरंत रिस्पांस कर दिया तुरंत कॉल रिसीव कर लिया इन केस अगर कॉल रिसीव नहीं कर पाई ठीक है जैसे उसने मैसेज देखा तुरंत वह कॉल बैक कर रही है और वह आपसे पूछ रही है कि आपने कॉल किया था मैं बिजी थी मैं कुछ काम कर रही थी मुझे पता नहीं चला बहुत सारे एक्सक्यूज दे ताकि आपको बुरा ना लगे कि उसने आपका कॉल रिसीव नहीं किया है ठीक है तो भी आप समझ सकते हो की लड़की के दिल में आपके लिए फीलिंग है

इसके अलावा अगला पॉइंट है कि अगर लड़की जब भी आपके साथ में होती है तो बहुत ज्यादा खुश रहती है ठीक है आपसे अपनी छोटी-छोटी बातें शेयर करती आपको अपनी परेशानियां बताती है फैमिली से रिलेटेड पर्सनल लाइफ से रिलेटेड तो भी आप समझ सकते हो कि लड़की के दिल में आपको लेकर प्यार है

क्योंकि ज्यादातर लड़कियां ऐसी होती हैं जब वह किसी को पसंद करती हैं तो ही उस इंसान को उस लड़के को अपनी फीलिंग बताना पसंद करती हैं अपने पर्सनल प्रॉब्लम या छोटी-छोटी बातें शेयर करती हैं वरना लड़कियों को मतलब नहीं होता कि वह किसी लड़के को अपनी फिलिंग्स बताएं या अपनी बातें बताएं ठीक है

इसके अलावा अगला पॉइंट है कि अगर लड़की हमेशा आपका ओपिनियन लेती है ठीक है आपको एडवाइस करती है या फिर आपको कंप्लीमेंट देती है कि आप अच्छे लग रहे हो आप इस शर्ट में अच्छे लग रहे थे आप ऐसा हेयर स्टाइल करा करो तुम ज्यादा अच्छे लगोगे तुम स्मार्ट दिख रहे हो ठीक है तो भी आप समझ सकते हो कि लड़की के दिल में आपको लेकर जरूर कुछ ना कुछ चल रहा है

क्योंकि यह कुछ ऐसे संकेत है जो आमतौर पर लड़कियां उन लड़कों को देती हैं जिनमें वह इंटरेस्टेड होती हैं या फिर वह है जिसके साथ में रिलेशनशिप में आना चाहती हैं तो इस पोस्ट को पढ़कर आप काफी हद तक लड़कियों की फीलिंग को समझ गए होंगे या फिर आप किसी लड़की को समझना चाहते हो तो इन इशारों से इन संकेतों से आप समझ सकते हो कि लड़की आपको पसंद करने लगी है

 

Leave a Comment